यह भी पढ़ें
जेल से बाहर आने के बाद बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगा यह बाहुबली!
लोगों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग की मेरठ पहुंचे राज्य के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी सवर्णों को आरक्षण को लेकर बयान दिया। योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री आेमप्रकाश राजभर ने कहा कि सवर्णों को दिया जा रहा 10 फीसदी आरक्षण सपा-बसपा गठबंधन की देन है। उन्होंने सरकार से लोगों काे आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग की। वह 16 साल से गरीबों को ही आरक्षण दिए जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उच्च पदों पर रह चुके लोगों के बच्चों को आरक्षण की क्या जरूरत है। उनका कहना है कि 27 फीसदी आरक्षण को पिछड़ा, अति पिछड़ा व सार्वजनिक पिछड़ों के आधार पर बांटा जाए। इस संबंध में आई रिपोर्ट को लागू किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने यदि इसे 100 दिन में लागू नहीं किया तो वह गठबंधन को लेकर पुनर्विचार करेंगे। यह भी पढ़ें