यह भी पढ़ेंः बुखार और खांसी की शिकायत पर भर्ती कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत, सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार इसके बाद नगर में चिह्नित हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण करते हुए डीएम ने लाउडस्पीकर से लोगों को घरों में रहने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा। बैरिकेडिंग को सुदृढ़ करते हुए उन पर हॉटस्पॉट एरिया में प्रवेश वर्जित के चिन्ह लगाने के साथ ही हॉटस्पॉट इलाकों को सेनेटाइज कराये जाने एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ेंः Lockdown: गरीबों के लिए सामुदायिक रसोई में मिले सड़े आलू, सुपरवाइजर सस्पेंड, अफसरों ने शुरू की जांच इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जली कोठी, घंटाघर, सेक्टर 13, हुमायूं नगर, सराय बहलीम, सराय मस्जिद के अलावा अन्य हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम और एसएसपी ने बताया कि जनपद में स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल मेे है। लोग पूरा सहयोग दे रहे है। जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।