यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में खूब हुर्इ मिशन 2019 पर बातें, भाजपा के खिलाफ एक मंच पर आए दल अब करेंगे ये काम शाही र्इदगाह से भार्इचारे आैर अमन का संदेश शनिवार सुबह 7.45 बजे शाही ईदगाह में भारी संख्या में नमाज पढ़ने के लिए अकीदतमंदों की जमात खड़ी हो गई। शहर कारी जैनुस्साजेद्दीन ने ईद की नमाज अदा कराई। उन्हाेंने अपनी तकरीर में कहा कि खुदा तू मेरे मुल्क में ऐसा अमन कर दे कि कोई अफरात गमजदा न हो, हर तरफ हो तरक्की और कोई बेवफा न हो। इस दौरान उन्होंने अल्ला से गर्मी के मौसम से निजात दिलाने और जल्द बारिश की भी तकरीर की। इसके बाद सभी ने आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह में सुबह से ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद दिखे। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम भाइयों को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी।
यह भी पढ़ेंः र्इद आैर फीफा वर्ल्ड कप पर बीएसएनएल ने दिए अपने ग्राहकों को ये खास आफर पांच बजे से ही बिछ गई सफे शाही ईदगाह के आसपास ईद की नमाज अदा करने के लिए सुबह पांच बजे से ही सफे बिछ गई थी। ईदगाह के चारों ओर करीब दो किलोमीटर तक नमाजियों की भीड़ देखी गई। सुबह निर्धारित समय पर नमाजियों ने नमाज अदा की। शांति व्यवस्था के लिए सीओ और कई थानों का फोर्स भी मुस्तैद रहा