यह भी पढ़ेंः आर्इपीएल में सट्टा लगा रहे थे 100 रर्इसजादे, दिल्ली की काॅल्स पर करोड़ों का खेल एेसे होता था यह भी पढ़ेंः छह मई 1857 को लिख गई थी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की पटकथा लेडी सिंघम ने की थी केस डायरी मजबूत मेरठ की पूर्व एसएसपी मंजिल सैनी ने केस डायरी इतनी मजबूत कर दी थी जिससे योगेश पर रासुका लग सके। केस डायरी में और सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। योगेश के खिलाफ सबसे मजबूत सबूत वह सीडी है जिसमें योगेश गांवाें की बैठक में लोगों को उकसाते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की यह सुविधा यह भी पढ़ेंः हत्या करने के बाद छुपने जा रहे थे, योगी की पुलिस ने धर दबोचा मेयर पत्नी ने कहा पति के ऊपर रासुका लगने के बाद मेयर सुनीता वर्मा ने इसको राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कानून और सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।