यह भी पढ़ें
यूपी के इस शहर में ‘एंटी रोमियो स्क्वायड’ लापता, अब नेशनल हाॅकी खिलाड़ी हुर्इ शिकार
इसी मामले में क्षेत्रीय लोगों ने एडीजी से शिकायत कर मामले की जांच कराने की बात कही है। जिस पर एडीजी जोन मेरठ प्रशांत कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच कराने की बात कही। एडीजी ने कहा कि प्रारम्भिक जांच में ये मामला सामने आया है कि महिला खिलाड़ियों के घर के सामने बने पार्क पर अतिक्रमण की शिकायत कुछ दिनों पहले मोहल्ले के कुछ लोगों ने की थी। शिकायत के बाद पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटवाया गया था। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उसी रंजिश में ये शिकायत की गई है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच के बाद जो हकीकत सामने आएगी उसी के अनुसार कार्रवाई होगी। यह भी पढ़ें