मेरठ

अब यूपी के इन शहरों में भी 15 मिनट में होगी कोरोना की जांच, खर्चने होंगे मात्र 450 रुपये

Highlights- कोरोना की जांच के लिए देनी होगी अब आईडी- नए एंटीजन टेस्ट से कोरोना जांच होने पर 15 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट- गृहमंत्री अमित शाह ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

मेरठJun 19, 2020 / 10:33 am

lokesh verma

मेरठ. एनसीआर के जिलों के लिए केन्द्र सरकार की पहल पर कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए कार्ययोजना बनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है। कोरोना की जांच के लिए मरीज को विशेषकर प्राईवेट लैब मेंअपनी आईडी की प्रति देना अनिवार्य होगा। कोरोना की जांच के लिए एक नया टेस्ट एन्टीजन टेस्ट प्रारम्भ किया गया है, जिसकी रिपोर्ट 15 मिनट में प्राप्त हो जाएगी और इसकी कीमत महज 450 रुपये होगी। यह बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से कही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से प्राप्त शिकायतों का आईसीएमआर चेक करें तथा गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
यह भी पढ़ें- Home Minister अमित शाह ने Corona के बढ़ते केसों पर ली जानकारी, वीडियो काफ्रेसिंग में जाना मेरठ का हाल

कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी भवन में दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यूपी व हरियाणा के एनसीआर के जिले अधिकारियों व दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए यह जानकारी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मन बनाकर दृढता व संवेदनशीलता के साथ कोरोना महामारी को हराना है। उन्होंने कहा कि यह मानवता की लड़ाई है और हम इस पर विजय अवश्य प्राप्त करेंगे।
अमित शाह ने एनसीआर से संबंधित जिलों के अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने जिलों में कितने अस्पताल हैं। उसमें कितने बैड हैं। कितने खाली हैं आदि बिन्दुओं पर अपनी आख्या आईसीएमआर को भेजें। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर टेस्टिंग को बढ़ाएं तथा कोरोना धनात्मक केसों में मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों को आईसोलेट कराएं। उन्होंने कहा कि मृत्यु दर के कारणों को जानते हुए उसके कम करने की एक रणनीति बनाए। उन्होंने आईसीएमआर के निदेशक को निर्देशित किया कि वह एनसीआर क्षेत्र के जिलों के स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण कराएं तथा उन्हें किट उपलब्ध कराएं।
मुख्य सचिव यूपी आरके तिवारी ने बताया कि यूपी में वर्तमान में 5600 कोरोना धनात्मक मरीज हैं तथा 01 लाख 01 हजार आईसोलेशन बैड की व्यवस्था की गयी है। जिसको आगामी 30 जून तक डेढ़ लाख बेड तक कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएम हेल्पलाइन से ठीक होकर घर पहुंचे कोरोना मरीजों व कोरोना के कारण जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिवारजनों से मोबाईल से सम्पर्क कर उनसे फीडबैक भी लिया जा रहा है, जिसके कारण अब शिकायतों की संख्या काफी कम हो गयी है। आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा शवों के अंतिम संस्कार के लिए जो प्रोटोकाल बनाया गया है उसका पालन कराया जाए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा समय-समय पर दिए गए सभी दिशा-निर्देषों का पालन कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Private Hospital में Covid-19 के इलाज को चुकाने होंगे इतने रुपये, देखें रेट लिस्ट

Hindi News / Meerut / अब यूपी के इन शहरों में भी 15 मिनट में होगी कोरोना की जांच, खर्चने होंगे मात्र 450 रुपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.