27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायु प्रदूषण से घुटने लगा दम तो अभिषेक गुप्ता ने केरल जाकर मनाया जन्मदिन

NCR Pollution महानगर में मिलने वाली सुविधाएं अब लोगों के लिए बोझ बनती जा रही हैं। सुविधाएं भले ही लाख मिल रही हो। लेकिन हवा की घुली जहर,मिलावटी खानपान महानगरों में लोगों का दम घोट रहा है। ऐसे ही एक व्यक्ति हैं अभिषेक गुप्ता। जो दिल्ली एनसीआर के खतरनाक वायु प्रदूषण से इतना परेशान हो उठे कि उन्होंने अपने जन्मदिन मनाने का फैसला ही केरल में कर लिया। नोएडा के रहने वाले अभिषेक ने जहरीली हवा और प्रदूषण से मुक्त केरल के ताली शिव मंदिर में परंपरागत तरीके से जन्म दिन मनाया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 04, 2022

वायु प्रदूषण से नोएडा में घुटने लगा दम तो अभिषेक ने केरल जाकर मनाया जन्मदिन

वायु प्रदूषण से नोएडा में घुटने लगा दम तो अभिषेक ने केरल जाकर मनाया जन्मदिन

NCR Pollution आज के दौर में जहां लोग जन्मदिवस और अपने खास दिनों को किसी ग्रांड पार्टी और बड़े सेलिब्रेशन के साथ मानना पसंद करते हैं। लेकिन जहरीली और दमघोटू हवा अब आयोजनों की भी दुश्मन बन रही है। इसलिए ही लोग अब बाहर खुले और स्वच्छ वातावरण में आयोजन कर रहे हैं। दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहे पोलूशन के खतरे को देखते हुए लोग अपने खास दिनों को अब दिल्ली एनसीआर की हवाओं से कहीं दूर जाकर सेलिब्रेट करने की एक नई प्रथा को शुरू कर रहे हैं, ऐसे ही एक लेखक हैं अभिषेक गुप्ता, जिन्होंने अपना जन्मदिन दिल्ली एनसीआर की प्रदूषित हवाओं से दूर जाकर भगवान शिव के चरणों में मनाने का फैसला किया।


नोएडा के सेक्टर 51 में रहने वाले लेखक और वरिष्ठ स्तंभकार अभिषेक गुप्ता ने बताया कि ताली शिव मंदिर को ताली महाक्षेत्रम के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया यह एक हिंदू मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है। जो केरल के कोझीकोड शहर के केंद्र में स्थित है। । मंदिर का निर्माण 14वीं शताब्दी किया गया था। उन्होंने बताया कोझीकोड शहर की स्थापना और समृद्धि इस प्राचीन मंदिर की पवित्रता के साथ निकटता से जुड़ी हुई है। ऐसा माना जाता है कि मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग को द्वापर युग के अंत में श्री द्वारा स्थापित किया गया था।


यह भी पढ़ें : आवंटियों को नहीं मिला मकान का कब्जा तो आवास विकास ऑफिस में जड़ा ताला

उन्होंने बताया यह कोझीकोड में सबसे अधिक देखी जाने वाली जगहों में से एक है। अभिषेक गुप्ता ने युवा पीढ़ी से यह अपील भी की कि वो जहां भी रहे अपने अपनी सभ्यताओं को ना छोड़े। उन्होंने कहा कि जो नोएडा कभी सबसे स्वच्छ और साफ माना जाता था। आज वो रहने के लायक भी नहीं बचा है। नोएडा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब कारणों ने उन्होंने पश्चिमी सभ्यता को छोड़ अपने खास दिनों को एक अच्छे और स्वास्थ्य वातावरण में मनाने का फैसला किया।