इस कारण से ऐसी हाईप्रोफाइल पार्टियां कराने के लिए उनको महारथ हासिल है। लेकिन हैरानी की बात है कि इस हाईप्रोफाइल पार्टी में मेरठ का एक भी रईसजादा शामिल नहीं था। पकड़े गए सभी युवक और युवतियां दूसरे राज्यों और दूसरे देश के हैं। पकड़ी गई सभी युवतियां नेपाली हैं। जबकि जिन युवकों को एसओजी और पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो सभी देश के दूसरे राज्यों के हैं। इनमें से कोई भी युवक मेरठ का नहीं है।
यह भी पढ़े : SOG Caught Casino : रिसोर्ट में विदेशी लड़कियों संग जुआ खेलते थे रहीसजादे, एसओजी ने पकड़ा हाईप्रोफाइल कैसीनो
युवतियों की अदाओं पर लगता था दांव
हालांकि जिन युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनमें से अधिकांश ने यहीं कहा कि वो भी रिसोर्ट में जुआ,कैसीनो खेलने के लिए आई थी। लेकिन हैरानी की बात है कि जब इनका प्रोफाइल पुलिस ने पता लगाया तो ये युवतियां कुछ और ही निकली। सूत्रों की माने तो ये सभी युवतियां कैसीनो और जुए की महफिल को रंगीन बनाने के लिए शामिल होती थी। जिनकी अदाओं और कभी—कभी तो इन युवतियों पर ही रईसजादे नशे में दांव लगा दिया करते थे। पुलिस को और भी कई चौकाने वाली जानकारी हासिल हुई है।
युवतियों की अदाओं पर लगता था दांव
हालांकि जिन युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनमें से अधिकांश ने यहीं कहा कि वो भी रिसोर्ट में जुआ,कैसीनो खेलने के लिए आई थी। लेकिन हैरानी की बात है कि जब इनका प्रोफाइल पुलिस ने पता लगाया तो ये युवतियां कुछ और ही निकली। सूत्रों की माने तो ये सभी युवतियां कैसीनो और जुए की महफिल को रंगीन बनाने के लिए शामिल होती थी। जिनकी अदाओं और कभी—कभी तो इन युवतियों पर ही रईसजादे नशे में दांव लगा दिया करते थे। पुलिस को और भी कई चौकाने वाली जानकारी हासिल हुई है।