मेरठ

Budget 2020: हस्तिनापुर समेत पांच पुरातात्विक स्थलों को विकसित करेगी मोदी सरकार, Video

Highlights

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए किया ऐलान
महाभारत कालीन कई तथ्य मौजूद हैं ऐतिहासिक हस्तिनापुर से

मेरठ के हस्तिनापुर में बनाया जाएगा ऑनसाइट म्यूजियम
 

मेरठFeb 01, 2020 / 04:26 pm

sanjay sharma

मेरठ। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट 2020 पेश किया। इस दौरान उन्होंने पांच पुरातात्विक जगहों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की बात कही। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि पांच राज्यों में स्थित पांच प्रतिष्ठित पुरातात्विक स्थलों को संग्रहालयों के साथ विकसित किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Budget 2020 Live: ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ और महिला-बच्चे के पोषण के लिए वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणा

उन्होंने जिन पांच पुरातात्विक स्थलों के विकास का ऐलान किया, उनमें राखीगढ़ी (हरियाणा), महाभारत काल का हस्तिनापुर (उत्तर प्रदेश), शिवसागर (असम), धोलावीरा (गुजरात) और आदिचनल्लूर (तमिलनाडु) शामिल है। हस्तिानापुर में आनसाइट म्यूजियम बनाए जाने की घोषणा से सैकड़ों वर्षों से उपेक्षित ये एतिहासिक स्थल फिर से देश की धरोहर बन सकेगा।
यह भी पढ़ेंः बजट 2020: SC, OBC, महिलाओं और बुजुर्गों के आएंगे अच्छे दिन, मिला एक लाख 83 हजार 800 करोड़ का तोहफा

बता दें कि हस्तिनापुर की धरती ऐसे कई रहस्यों से भरी है। यहां आज भी वह वटवृक्ष मौजूद है जिसके बारे में मान्यता है कि इस वृक्ष को भीम ने रोपित किया था। वह कुआं आज भी मौजूद है जहां पांडव स्नान किया करते थे। साथ ही वह स्थान भी मौजूद है जहां कभी हस्तिनापुर का महल हुआ करता था। बता दें कि इससे पहले योगी सरकार ने हस्तिनापुर में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही थी। हस्तिनापुर सेंचुरी में वन विभाग भी ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की तरफ बढ़ रहा है। कोशिश की जा रही है कि हस्तिनापुर सेंचुरी में पर्यटकों की चहलकदमी बढ़े। इसके लिए वन विभाग ने हस्तिनापुर स्थित वानिकी प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में गंगा व्याख्यान केन्द्र खोला है। साथ ही पर्यटकों को जंगल और वन्य जीवों की झलक भी देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः Budget 2020: Noida व Ghaziabad में प्रदूषण होगा कम, 4400 करोड़ रुपये से शुद्ध होगी हवा

हस्तिनापुर पर शोध कर रहे प्रयांक भारती ने बताया कि धार्मिक कथाओं की मानें को महाभारत काल की कहानियों में इस श्राप का जिक्र है। करीब 5 हजार साल पुराने इस श्राप का ही असर है कि देश की राजधानी के इतना पास होने के बावजूद ये क्षेत्र आज तक विकास को तरस रहा है। महाभारत काल में हस्तिनापुर पांडवों की राजधानी था। जुए के खेल में युधिष्ठिर कौरवों से सब कुछ हार गए थे। इसके बाद पांडवों को 12 साल के वनवास और एक साल के अज्ञातवास पर जाना पड़ा। कहा जाता है कि जब पांडव वनवास के लिए निकल रहे थे तो सभा में मौजूद विदुर ने द्रौपदी और सभी पांडवों की भाव भंगिमाओं को देखकर उसी सभा में कौरवों और हस्तिनापुर के विनाश की भविष्यवाणी की थी।

Hindi News / Meerut / Budget 2020: हस्तिनापुर समेत पांच पुरातात्विक स्थलों को विकसित करेगी मोदी सरकार, Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.