यह भी पढ़ेंः इस महामंडलेश्वर ने शराब की दुकानें खोले जाने के विरोध में मोदी-योगी को पत्र लिखकर की ये मांग 54 वर्षीय राजेश बेगमपुल का रहने वाला था। वह बीती चार मई को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसको जुखाम और तेज बुखार के अलावा सांस लेने में तकलीफ थी। इसी बीच मंगलवार की रात को उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने उसके शव को सुरक्षित रखते हुए सैंपल जांच के लिए भेजा था। बुधवार को व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जहां यह जिले में कोरोना से होने वाली नौंवी मौत है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. आरसी गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। जिले में कोरोना से यह नौंवी मौत है, इससे पहले सबसे कम उम्र 30 साल के व्यक्ति की मौत भी कोरोना से हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः पुलिस विभाग को मास्क और सेनेटाइजर सप्लाई करने वाला मिला कोरोना संक्रमित, तीन दिन में मिले 61 मरीज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शव को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत तीन लेयर के बॉडी कवर में पैक करते हुए परिजनों को सौंप दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में कोरोना से नौ मौत हुई हैं। मगर सभी मृतक 50 से अधिक वर्ष के और किसी न किसी अन्य बीमारी से ग्रसित थे। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी का कहना है कि मृतक के परिजनों को क्वारेंटाइन करके उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। मृतक के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की सूची भी बनाई जा रही है।