मेरठ

इस बार दीवाली से पहले ही आ गर्इ सर्दी, रात के तापमान का रिकार्ड टूटा, मौसम वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

वेस्ट यूपी के जनपदों में लगातार गिर रहा है रात का तापमान

मेरठOct 26, 2018 / 09:21 am

sanjay sharma

इस बार दीवाली से पहले ही आ गर्इ सर्दी, रात के तापमान का रिकार्ड टूटा, मौसम वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

मेरठ। इस बार दीवाली से पहले ही सर्दी आ गर्इ है। सर्दी भी एेसी कि रात के तापमान का रिकार्ड टूट गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले एक महीने में मौसम में बदलाव के कारण यह हुआ है। अमूमन हर साल दीवाली के बाद सर्दी शुरू होती है, लेकिन इस बार कर्इ बार बदले मौसम से सर्दी पहले ही आ गर्इ है। वेस्ट यूपी के कर्इ जिलों में पिछले दो दिनों में रात के तापमान का रिकार्ड टूट गया है। सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि इन रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है, इसलिए सर्दी अभी से बढ़ती जा रही है, इसलिए लोग अभी से एेतिहात बरतनी शुरू कर दें।
यह भी पढ़ेंः पिछले साल के मुकाबले इस बार एेसी पड़ेगी सर्दी, मौसम वैज्ञानिकों ने बतार्इ इसकी यह वजह

यह भी पढ़ेंः ‘तितली’ ने दिल की धड़कन पर बरपाया कहर, एक ही दिन में कर्इ गुना मरीज भर्ती होने पर चिकित्सक भी हैरत में

रात का तापमान 12 डिग्री तक पहुंचा

लगातार बदलते मौसम के कारण तापमान में भी इस फर्क नजर आ रहा है। दीवाली से पहले इन दिनों सामान्य रात का तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तक रहता है, लेकिन 24 अक्टूबर बुधवार आैर 25 अक्टूबर गुरुवार की रात को तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस रहा। इन तारीखों में सबसे कम तापमान रहने का रिकार्ड टूटा है। डा. शाही का कहना है कि तापमान में अभी से करीब पांच डिग्री सेल्सियस का अंतर है, अभी यह सर्दी आैर बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि खासकर बुधवार सबसे सर्द रात रही आैर तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Hindi News / Meerut / इस बार दीवाली से पहले ही आ गर्इ सर्दी, रात के तापमान का रिकार्ड टूटा, मौसम वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.