यह भी पढ़ेंः Sawan 2019: 70 साल बाद सावन के सोमवार को है Nag Panchami, कालसर्प दोष से मिलेगा छुटकारा, देखें वीडियो बैरीकेडिंग का काम शुरू हुआ पुलिस ने मेरठ के मोदीपुरम, परतापुर, मोहिद्दीनपुर व बार्इपास पर बैरीकेडिंग का काम शुरू कर दिया है। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी का कहना है कि मेरठ जिले को 22 जोन आैर 63 सेक्टरों में बांटा गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के साथ पीएसी, एटीएस आैर आरएएफ (PAC, ATS . RAF) भी तैनात रहेगी। 20 जुलार्इ को अन्य जिलों का फोर्स भी यहां आ जाएगा। 105 स्थानों पर ट्रैफिक व थाना पुलिस लगार्इ जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Sawan Somvar Vrat 2019: भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए ये करें, मनोवांछित फल की होगी प्राप्ति 19 से भारी वाहन हो जाएंगे बंद कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन का जो प्लान तैयार किया गया है, इस प्रस्तावित प्लान के मुताबिक 18 जुलार्इ की रात से NH-58 पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। 23 जुलार्इ से हार्इवे पर वन-वे व्यवस्था आैर 26 जुलार्इ से हार्इवे को पूर्णतया बंद कर दिया जाएगा। रूट डायवर्जन 31 जुलार्इ की शाम तक प्रभावी रहेगा, जबकि 19 जुलार्इ से रोडवेज आैर प्राइवेट बस अड्डे शिफ्ट करने का प्लान है।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: शिवसेना ने की मदरसों पर प्रतिबंध लगाने की मांग इन स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा Kanwar yatra 2019 के लिए डायवर्जन को लेकर जो प्लान तैयार किया गया है, उसके मुताबिक जिले में २३ स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा रहेगी। इनमें छठी वाहिनी पीएसी गेट एरिया, मोदीपुरम फ्लार्इआेवर एरिया, टैंक चौराहा, जादूगर चौराहा, जीरो माइल, बेगमपुल, रोडवेज बस अड्डा, जली कोठी, केसरगंज, रेलवे रोड चौराहा, र्इदगाह चौराहा, मेट्रो प्लाजा, माधवपुरम गेट, शाॅप्रिक्स माॅल तिराहा, परतापुर तिराहा आदि शामिल हैं।