मेरठ

Weather Alert: स्मॉग हटने के बाद अब दो दिन होगी बारिश, फिर बढ़ जाएगी ठंड

Highlights

वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में हुआ सुधार
तेज हवा चलने के कारण मेरठ समेत कई शहरों में बदलाव
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद दो दिन होगी बारिश

मेरठNov 25, 2019 / 01:18 pm

sanjay sharma

मेरठ। वेस्ट यूपी (West UP), दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में स्मॉग (Smog) में उतार-चढ़ाव चल रहा है तो इसकी वजह तेज हवाओं का चलना है। वायु प्रदूषण (Air Pollution) में पिछले दो दिन में सुधार हुआ है। मेरठ (Meerut) का एक्यूआई (AQI) 300 के अधिक होने के बाद अब 194 पर आ गया है। यही हाल गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत, मुजफ्फरनगर व अन्य शहरों का है। मौसम वैज्ञानिकों ने वेस्ट यूपी और एनसीआर में अगले दो दिन बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है। इसके बाद तापमान में गिरावट आने की बात कही है।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: चालान कटने के बाद रोने लगा युवक, खुद ही बाइक गिराकर कर दी तोडफ़ोड़, पुलिसकर्मी हंसते हुए बनाने लगे वीडियो

मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि रविवार को तेज हवा चलने से स्मॉग कम हो गया है। अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होगी। इसका असर वेस्ट यूपी और एनसीआर क्षेत्रों पर भी पड़ेगा और 26 व 27 नवंबर को यहां बारिश होगी। इसी बीच, पिछले तीन दिनों से स्मॉग में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। रविवार की शाम को तेज हवा चलने से स्मॉग का असर कम दर्ज किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ सशक्त रूप में सक्रिय हो रहा है, इसलिए 26 व 27 नवंबर को वेस्ट यूपी और एनसीआर क्षेत्रों में बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः एक साथ 1500 बच्चों ने किया माता-पिता का सम्मान, बन गया कीर्तिमान, देखें वीडियो

मेरठ समेत वेस्ट यूपी के अन्य जनपदों में तेज हवा चलने के बावजूद पिछले 24 घंटे में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। रविवार को अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री रहा, जबकि सोमवार की सुबह दिन का तापमान 27 डिग्री है। हवा चलने के बावजूद दिन के तापमान में करीब तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिन बारिश होने के कारण तापमान में कमी आएगी और ठंड बढ़ जाएगी।

Hindi News / Meerut / Weather Alert: स्मॉग हटने के बाद अब दो दिन होगी बारिश, फिर बढ़ जाएगी ठंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.