यह भी पढ़ेंः गृह मंत्रालय के आदेश केे बाद खुलने लगी दुकानें, हो गई भीड़भाड़, फिर डीएम ने दिए ये निर्देश मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जम्मू कश्मीर में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव होगा। इसके कारण आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज धूप से लोग बचे रहेंगे। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि शनिवार से लेकर सोमवार के बीच मेरठ समेत वेस्ट यूपी और दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान धूल भरी तेज हवाएं चलेंगी। इन हवाओं की रफ्तार 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहेगी। इससे किसानों को खेत में काम करने में परेशानी उठानी पड़ेगी।
यह भी पढ़ेंः चांद दिखने के बाद उलेमाओं ने ऑनलाइन दी बधाइयां और पढ़ी तकरीर वेस्ट यूपी में पिछले दिनों मौसम में काफी बदलाव देखा गया है। बारिश से किसानों को नुकसान पहुंच रहा है। अब अगले दो से तीन दिन तक बारिश की संभावना से उनकी मुश्किल बढ़ेंगी। मेरठ के मौसम कार्यालय में अधिकतम तापमान 35.8 और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले चार दिन तक बादल रहेंगे, लेकिन 30 अप्रैल को मौसम 41 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी।
अनुमानित मौसम तारीख- तापमान- मौसम 25 अप्रैल- 36-22 डिग्री- बौछार 26 अप्रैल- 32-20 डिग्री- बौछार 27 अप्रैल- 32-20 डिग्री- बौछार 28 अप्रैल- 34-21 डिग्री- बादल 29 अप्रैल- 36-23 डिग्री- बादल
30 अप्रैल- 41-27 डिग्री- धूप एक मई- 39-26 डिग्री- धूप