मेरठ

Weather Alert: अगले 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान के बाद होगी तेज बारिश और ओलावृष्टि

Highlights

अगले 24 से 48 घंटे के बीच मौसम में परिवर्तन
वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश
40-50 किमी प्रति घंटा के हिसाब से चलेंगी हवाएं

 

मेरठMay 13, 2020 / 08:21 pm

sanjay sharma

मेरठ। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपदों में बुधवार की शाम से मौसम में फिर उलटफेर होने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बुधवार और अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ छींटे और भारी बारिश होने की संभावना है। मोदीपुरम स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष ने बताया कि अगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ बारिश आने की पूरी संभावना बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस समय छोटे-छोटे पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कुछ-कुछ दिन के अंतराल पर दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ेंः हेड कांस्टेबल के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एडीजी निकले सड़क पर, जोन के पुलिसकर्मियों के लिए की ये घोषणा

वहीं, आईएमडी के अनुसार पश्चिम उत्तर प्रदेश में 14 मई को अलग-अलग स्थानों पर बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम खराब होने के साथ-साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश व दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी और तूफान के साथ बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 48 घंटे में आंधी और बारिश का अलर्ट, फिर मौसम साफ होने पर इतना बढ़ेगा तापमान

दिल्ली, एनसीआर में भी आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। बता दें कि पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। अगले 24 घंटों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है। मेरठ और आसपास बुधवार की सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवा चल रही है।

Hindi News / Meerut / Weather Alert: अगले 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान के बाद होगी तेज बारिश और ओलावृष्टि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.