यह भी पढ़ेंः स्कूटी-बाइक टकराने से बिगड़ा माहौल, व्यापारियों ने पुलिस को दिया दो दिन का अल्टीमेटम होली के बाद मौसम में फिर बदलाव आया है। मंगलवार की शाम से मेरठ और आसपास तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई, जो बुधवार की सुबह तक जारी रही। बुधवार की सुबह मेरठ का अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से वेस्ट यूपी में होली से पहले तीन दिन बारिश का असर रहा। बर्फबारी रुकने के बाद दो दिन तेज धूप रही इसके बाद मंगलवार की शाम को मौसम अचानक बिगड़ गया। मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई जनपदों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी हुई।
यह भी पढ़ेंः Holi 2020: हर साल जहां होली पर होता था जमकर हुड़दंग, कोरोना के खौफ में रहा सूनापन मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बुधवार और गुरुवार को भी बारिश होगी। इसके साथ-साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। मंगलवार को मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 24.5 और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आद्र्रता अधिकतम 75 व न्यूनतम 38 फीसदी रही। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले दो दिन में 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से हवाएं चलने के साथ बारिश की संभावना है।