आज परिजन इस मामले में एसएसपी से मिले। एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वहीं पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर एक लाख वसूलने का आरोप लगाया। परतापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली नवविवाहिता 15 जून को घर से बाहर सामान लेने गई थी। आरोप है कि बुलंदशहर के रहने वाले नुरू और आसिफ उसे कार में अपहरण कर ले गए। परिवार के लोगों ने परतापुर थाने में आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। परिवार की मदद से पुलिस ने बुलंदशहर की एक मस्जिद से आरोपी और नवविवाहिता को बरामद कर लिया।
यह भी पढ़े : rape in meerut : फौजी ने इंस्टाग्राम पर बीए की छात्रा से पहले की दोस्ती फिर शादी का झांसा दे किया दुष्कर्म परिवार का आरोप है कि आरोपी बुलंदशहर की जिस मस्जिद से नवविवाहिता को बरामद किया गया उसमें उसका मतांतरण कराया जा रहा था। नवविवाहिता को बरामद कर उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसी बीच पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया। पुलिस पर वसूली का आरोप लगाते हुए नवविवाहिता के परिजनों ने थाने पर हंगामा किया। वहीं इस मामले में एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि पूरे मामले में विस्तार से जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वहीं परिजन इस माले में एसएसपी से मिले हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जांच कर कार्रवाई का अश्वासन दिया है।