यह भी पढ़ेंः दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस को दिखाए वीडियो और चैट, आत्मदाह की दी चेतावनी, ये है पूरा मामला यह है पूरा मामला पुलिस के अनुसार प्रभात नगर निवासी आरोपी का यूनिक कार स्कैनर्स नाम से सूरजकुंड व जिटौली रोड पर सर्विस सेंटर है। उसका एक कालेज भी है। पुलिस के अनुसार आठ साल पहले कालेज मलिक ने कंकरखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली युवती को कॉलेज में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी दी थी। अब उसने आरोप लगाया कि उसकी अश्लील वीडियो बनाकर आठ साल से ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता का कहना है कि आरोपी से ही उसके पास चार साल का बेटा भी है, जिसे अपना नाम देने से आरोपित ने इनकार कर दिया। युवती ने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी। कप्तान ने मामले की जांच सीओ सिविल लाइन को सौंपी थी। युवती ने आरोपी के साथ बातचीत की ऑडियो, वीडियो और वाट्सएप चैट सार्वजनिक की, जिसके बाद पुलिस जांच के प्रति गंभीर हो गई।
यह भी पढ़ेंः 20 हजार रुपये में फर्जी मार्कशीट देकर लगवाते थे नौकरी और करवाते थे शादी भाई पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया पीड़िता की ओर से शिकायत करने के बाद आरोपी ने उसके भाई के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया था। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता व उसके पति को भी जानलेवा हमला और ब्लैकमेल करने में नामजद कर रखा है।
यह भी पढ़ेंः पांच हजार रुपये के विवाद में ऐसे भिड़े दो पक्ष कि हुआ जमकर पथराव और चले लाठी-डंडे, दो घायल बच्चे का होगा डीएनए टेस्ट पुलिस जब पीड़िता की शिकायत नहीं सुन रही थी तो उसने आरोपी के साथ अपने वीडियो और चैट वायरल करने की धमकी दी थी, साथ ही चार साल के बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी। साथ ही युवती ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी सुनी और मुकदमा दर्ज किया। एसपी सिटी डा. एएन सिंह का कहना है कि इस अवधि के संबंध में पुलिस साक्ष्य मांगेगी। युवती के चार साल के बच्चे का डीएनए टेस्ट जरूर कराया जाएगा। इस मामले में तभी कुछ कहा जा सकता है। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि सर्विस सेंटर और कालेज मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। युवती के बयान के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा।