मेरठ

फेसबुक पर चैटिंग करके दुबई पहुंची शिक्षिका के मामले में नया मोड़, अब जल्द लिए जाएंगे उसके बयान

Highlights

मेरठ के कंकरखेड़ा के व्यापारी की बेटी है शिक्षिका
दुबई में भारतीय दूतावास के अफसरों के सम्पर्क में शिक्षिका
पाकिस्तान के युवक के साथ दुबई में है मेरठ की युवती

मेरठNov 30, 2019 / 08:11 pm

sanjay sharma

मेरठ। काफी समय से फेसबुक पर दुबई में रह रहे पाकिस्तान के युवक के साथ चैटिंग के बाद दुबई पहुंची मेरठ के व्यापारी की शिक्षिका बेटी के मामले में नया मोड़ आया है। दुबई में भारतीय दूतावास के अफसरों ने दुबई में शिक्षिका से सम्पर्क कर लिया है। अब उसके बयान जल्द लिए जाएंगे। शिक्षिका का भारत वापस आना उसके बयान पर निर्भर करता है। इस मामले में मेरठ पुलिस ने यूएई दूतावास को फिर से रिमांइडर जारी करके जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ेंः मनचले के खौफ से एक महीने तक घर से बाहर नहीं निकली महिला, अब परिवार के साथ शहर छोड़ा

पुलिस की जांच में अभी तक यह सामने आया है कि शिक्षिका अपने फेसबुक दोस्त पाकिस्तान के नदीम के साथ काफी समय से चैटिंग कर रही थी। नदीम दुबई में एक कंपनी में कार्यरत बताया जा रहा है। शिक्षिका ने नदीम के साथ मिलकर घरवालों से छिपाते हुए प्लानिंग बनाई। चार नवंबर को उसका पासपोर्ट, वीजा बनकर आया, जिसका पूरा खर्च दुबई से ऑनलाइन किया गया। उसके बाद शिक्षिका स्कूल जाने की बात कहकर सात नवंबर को घर से निकली, उसी दिन उसकी लोकेशन पहले दिल्ली एयरपोर्ट और फिर दुबई में मिली। इस मामले में शिक्षिका के परिजनों ने प्रधानमंत्री से अपनी बेटी को वापसी की गुहार लगाई थी।
यह भी पढ़ेंः एसएसपी ने जेल का अचानक निरीक्षण किया तो मच गया हड़कंप, देखें वीडियो

पुलिस के अनुसार दुबई में भारतीय दूतावास के सम्पर्क में शिक्षिका आ गई है। अब उसके जल्दी ही बयान होंगे। शिक्षिका के परिजनों ने भारतीय दूतावास को ट्वीट किया था, जिसमें वहां से जवाब मिला है कि इस ओर काम चल रहा है और शिक्षिका के बयान जल्द ही होंगे। दुबई से शिक्षिका का आना या नहीं आना उसके बयान में निर्भर करता है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि दिल्ली में यूएई दूतावास को फिर से रिमाइंडर जारी कर जवाब मांगा गया है।

Hindi News / Meerut / फेसबुक पर चैटिंग करके दुबई पहुंची शिक्षिका के मामले में नया मोड़, अब जल्द लिए जाएंगे उसके बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.