मेरठ

नया नियम लागू होने के बाद चालान से बचने को युवा ने बनाया ऐसा बहाना, पढ़कर आपकी भी छूट जाएगी हंसी, देखें वीडियो

Highlights

मेरठ के बच्चा पार्क क्षेत्र में चल रही थी वाहन चेकिंग
वाहन के कागजात नहीं होने पर गिड़गिड़ाता रहा किशोर
शहर में वाहन चेकिंग को लेकर चल रही बेहद सख्ती

 

मेरठSep 15, 2019 / 02:04 pm

sanjay sharma

मेरठ। यातायात के नए नियमों पर सरकार के सख्त रवैया का असर साफ दिखाई दे रहा है। शहर के प्रमुख चैराहों पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। इसी दौरान कुछ ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं, जो पहले कभी नहीं दिखाई दिए। ऐसा ही एक वाकया मेरठ के व्यस्तम बच्चा पार्क पर देखने को मिला।
यह भी पढ़ेंः Tasty-Tasty: 7 मिनट में घर में बनाएं स्वादिष्ट रोटी पिज्जा

15 साल का किशोर किसी काम से बच्चा पार्क की तरफ जा रहा था। वहां पर यातायात के पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे। लाल रंग की टीवीएस बाइक लेकर जब यह किशोर बच्चा पार्क पहुंचा तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोका तो किशोर घबरा गया और पुलिस इंस्पेक्टर से कहने लगा- सर माफ कर दीजिए। आगे से कोई गलती नहीं करुंगा। जब पुलिस इंस्पेक्टर ने उससे कागज मांगे तो वह कागज नहीं दे पाया। काफी कहने के बावजूद भी जब उसने कागज नहीं दिए तो अपनी जेब में से 500 रुपये का नोट निकालकर ट्रैफिक सिपाही को रिश्वत देने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ेंः World Lymphoma Awareness Day: शरीर में बन रही गांठों को न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं बड़ी मुसीबत में

इस दौरान वहां ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी पहुंच गए। उन्होंने भी उसको काफी समझाने का प्रयास किया, मगर वह उनको बार-बार कहता रहा। सर गलती होगी, पैसे ले लो और छोड़ दो। किशोर हाथ मे 500 रुपये लेकर काफी देर तक गिड़गिड़ाता रहा। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। पुलिसवालों ने नाबालिग होने के कारण उसका न तो चालान काटा और न ही कोई पैसा लिया और उसे छोड़ दिया। इस पर वहां मौजूद हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक सका।

Hindi News / Meerut / नया नियम लागू होने के बाद चालान से बचने को युवा ने बनाया ऐसा बहाना, पढ़कर आपकी भी छूट जाएगी हंसी, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.