मेरठ

Meerut Weather update : दशहरे पर बारिश से बदला मेरठ का मौसम, कम हुई मेला की रौनक

Meerut Weather on Dussehra जैसा कि पहले ही आशंका जताई जा रही थी कि आज बुधवार को बारिश की संभावना है। दोपहर को आशंका सच साबित हुई। आज दोपहर को मेरठ में झमाझम बारिश हुई। जिससे रामलीला की तैयारियों पर पानी फिर गया। रामलीला मैदान परिसर में पानी भर गया। जिसे मशीन लगाकर निकाला गया। बुधवार सुबह से ही मौसम बदला हुआ था। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।

मेरठOct 05, 2022 / 08:27 pm

Kamta Tripathi

Meerut Weather update : दशहरे पर बारिश से बदला मेरठ का मौसम, कम हुई मेला की रौनक

Meerut Weather on Dussehra मेरठ में आज दशहरे के दिन दोपहर को तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद शहर में कई स्थानों पर जल भराव हो गया। मौसम में बदलाव के चलते हाइवे और दिल्ली—मेरठ एक्सप्रेस वे पर अंधेरा छा गया। जिससे वाहन चालकों को लाइट जलाकर वाहनों को चलाना पड़ा। बारिश से मौसम एक बार फिर सुहाना हो गया। बता दें कि आज सुबह की शुरूआत धूप और हल्के बादलों के साथ हुई थी। लेकिन दिन में तापमान में वृद्धि और उमस के कारण ककाफी परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ रहा था।
दोपहर को 12 बजे के बाद आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ कृषि मौसम वैज्ञानी डा0 एन सुभाष ने बताया कि आने वाले दो—तीन दिन तक ऐसे ही मौसम बना रहने के आसार हैं। इस बारिश से जहां तापमान में गिरावट आएगी वहीं रात का मौसम बदलेगा। आज दशहरा के मौके पर बुधवार को सुबह से ही मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही थी।
यह भी पढ़ें

Meerut-Karnal Highway Accident : मेरठ-करनाला हाइवे पर कैंटर की टक्कर से हेड कांस्टेबल की मौत


आज दशहरे के दिन बारिश होने से मेरठ में जगह—जगह लगे मेलों में लोगों की भीड़ कम रही । दशहरा मेला की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। दो दिन पहले दशहरा मेला स्थल पर लोगों ने अपनी दुकानें भी लगा ली थी। लेकिन आज दोपहर आई तेज बारिश ने दशहरा मेला बेनूर कर दिया। जिसके चलते मेला आयोजकों और दुकान लगाने वाले दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Hindi News / Meerut / Meerut Weather update : दशहरे पर बारिश से बदला मेरठ का मौसम, कम हुई मेला की रौनक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.