यह भी पढ़ेंः Weather Alert: मानसून विदाई की बारिश ने खुशनुमा बनाया मौसम, रात को ओस और ठंड का आगाज मामला थाना टीपी नगर क्षेत्र के भीमनगर का है। जहां पर किसान छोटे लाल रहता है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में अधिकांश लोग इन दिनों नवरात्र का व्रत रख रहे हैं। बीती रविवार को रात में सभी ने कुट्टू के आटे की पूडिय़ों का सेवन किया, जिससे कुछ को पहले उल्टी की शिकायत हुई, लेकिन इसके बाद सोमवार की सुबह घर के अन्य लोगों की हालत भी खराब होने लगी। जिसके चलते उनकी पत्नी और अन्य लोगों को पेट दर्द में शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर सभी का पांच घंटे तक उपचार चला। इसके बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी। उपचार कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि कुट्टू का आटा खाने से सभी की सेहत खराब हो गई। कुट्टू के आटे में कुछ मिलावट थी, जिसके कारण पेट में इंफेक्शन हो गया। किसान छोटे लाल ने बताया कि उसने कुट्टू का आटा मोहल्ले की ही एक दुकान से लिया था। जिसकी शिकायत दुकान मालिक से की है।