National Anthem in Madarsa उप्र की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आदेश जारी किया है। जिसमें अब प्रदेश के सभी मदरसों में अब दुआ के समय राष्ट्रगान भी आनिवार्य किया गया है। हालांकि अधिकांश मदरसों ने इस पहल का स्वागत किया है। मेरठ में अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों की संख्या करीब 200 के आसपास है। जिसमें सभी छोटे बड़े मदरसे भी शामिल है। इनमें भी राष्ट्रगान अनिवार्य किया गया है। मेरठ के विद्वान धर्म गुरु मौलाना शाहीन जमाली ने मदरसों में राष्ट्रगान को लेकर अपना पक्ष रखा।
मेरठ•Mar 27, 2022 / 01:39 pm•
Kamta Tripathi
National Anthem in Madrasa : मदरसे में राष्ट्रगान गाने को लेकर मौलाना ने कही ये बात,जानकार हो जाएंगे हैरान
Hindi News / Meerut / National Anthem in Madarsa : मदरसे में राष्ट्रगान गाने को लेकर मौलाना ने कही ये बात, जानकार हो जाएंगे हैरान