गत दिनों लखनऊ में हुई मदरसा बोर्ड की बैठक में राष्ट्रगान करने वाला निर्णय लिया गया था। इसी के तहत अब नए सत्र से मेरठ सहित प्रदेश के सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में राष्ट्रगान गायन अनिवार्य होगा। राष्ट्रगान जन—गण—मन को मदरसा परिसर के भीतर छात्र और शिक्षक मिलकर गाएंगे। मेरठ में अल पीर साहिब मदरसा संचालक राशिद बेग ने बताया कि गत दिनों मदरसा बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि मदरसों में तो राष्ट्रीय पर्व के मौके पर राष्ट्रगान गाया ही जाता है। इसके अलावा अन्य मौकों पर भी जन—गण—मन गाया जाता है। लेकिन अब इसको प्रतिदिन के लिए अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि मेरठ के अधिकांश मदरसों में सुबह दुआ के समय जन—गण—मन गाया जाता है।
यह भी पढ़े : UP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी में आज से शुरू, परीक्षा केंद्र के बाहर दिखा ऐसा नजारा योगी सरकार ने मदरसों में शिक्षा की बेहतरी के लिए कई नए उपाय किए हैं। जिसके तहत अब मदरसों में अन्य दूसरे विषय भी छात्रों को पढ़ाए जाने लगे हैं। मदरसों में शिक्षा का स्तर सुधारने के अलावा छात्रों को कम्प्यूटर शिक्षा भी दी जा रही है। मेरठ के अधिकांश मदरसों में छात्र कम्प्यूटर शिक्षा भी सीख रहे है। यह एक नया प्रयोग योगी सरकार ने किया है। जिससे मदरसों में अब आधुनिक शिक्षा का उजियारा हो रहा है।