मेरठ

यूपी के इस शहर में दे दी गई एक मासूम की बलि, दबाव पड़ने पर पुलस ने किया यह ऐलान

पुलिस जांच में हो रही लेटलतीफी के बाद परिजनों ने सीएम से की थी शिकायत

मेरठOct 21, 2018 / 07:14 pm

Iftekhar

यूपी के इस शहर में दे दी गई एक मासूम की बलि, दबाव पड़ने पर पुलस ने किया यह ऐलान

बागपत. थाना बिनौली क्षेत्र के गांव फतेहपुर के लक्की हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने के सचिवालय में अपर सचिव हुरबी शकील ने एसपी को आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि फतेहपुर पुठ्ठी गांव में सितम्बर माह में एक पांच वर्षीय बच्चे की तांत्रिक की क्रिया के लिए बलि देने का मामला सामने आया था। बच्चे का शव गांव में घर के निकट ही तालाब में मिला था। आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई न होने के कारण परिजनों ने इस संबंध में सीएम के पोर्टल पर शिकायत की थी। परिजनों ने शनिवार को इस संबंध में अपर सचिव का पत्र एसपी ऑफिस में दिया।

रेस्टोरेंट में दरोगा की पिटाई के मामले में आया नया मोड़, पार्षद के बचाव में होगा यह काम

अपर सचिव ने एसपी को भेजे पत्र में अवगत कराया है कि सचिवालय को 25 सितम्बर को उप राष्ट्रपति को संबोधित मनोज कुमार निवासी गांव फतेहपुर पुठ्ठी का एक पत्र प्राप्त हुआ था। पत्र के अनुसार उसके पांच वर्षीय पुत्र की गांव के ही कुछ लोगों ने निर्मम हत्या कर दी थी। उसका शव गांव के तालाब में मिला था। उसका आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी खुले घूम रहे हैं और वह उन्हें धमकी दे रहे हैं। अपर सचिव ने निर्देश दिए हैं कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के के विरूद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चत करें। बताते चले कि पांच वर्षीय लक्की दुकान पर टॉफी लेने गया था और उसके बाद गायब हो गया था। अगले दिन सुबह बालक का शव घर के सामने ही तालाब में तैरता मिला था। परिजनों ने तांत्रिक क्रिया करने वाले अपने पड़ोसियों पर बच्चे की हत्याकर शव तालाब में डालने का आरोप लगाया था। परिजनों ने शनिवार को अपर सचिव का पत्र एसपी कार्यालय में सौंपा। इस अवसर पर मनोज कुमार, सुशील कुमार, रामपाल, रोहताश और सुखपाल आदि मौजूद थे।

Hindi News / Meerut / यूपी के इस शहर में दे दी गई एक मासूम की बलि, दबाव पड़ने पर पुलस ने किया यह ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.