नहीं आया था पूर्व नियोजित कोई कार्यक्रम
पंडित जयनारायण शर्मा ने बताया कि नारायण दत्त तिवारी का कोई पूर्व नियोजित सरकारी कार्यक्रम नहीं आया था। लखनऊ से उनके वीआईपी कार्यक्रम की जो सूची आई थी, उसमें मात्र इतना ही लिखा हुआ था कि मुख्यमंत्री 11 बजे मेरठ आएंगे और किस समय कहां जाएंगे यह गुप्त रखा गया था।
सर्किट हाउस में सबसे अधिक विपक्षी नेताओं की शिकायतें सुनीं थी
पंडित जयनारायण शर्मा ने बताया कि सर्किट हाउस में उस दिन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने सर्वाधिक विपक्षी नेताओं की शिकायतें सुनीं थी। इसके बारे में जब उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा तो उन्होंने कहा कि विपक्षी ही आपकी प्रगति के द्योतक होते हैं। उनसे ही पता चलता है कि आप क्या कर रहे हैं या सरकार कैसी चल रही है।
तीन घंटे में जाना था पूरे मेरठ को
नारायण तिवारी बतौर मुख्यमंत्री तीन घंटे मेरठ रहे, उस दौरान उन्होंने इन तीन घंटों में पूरे मेरठ को जान लिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री कार से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।