अगर आप अभी मेरठ एक्सप्रेसवे से सफर करते हैं तो आपको करीब सवा घंटे का समय लगेगा, जो सराय काले खां से शुरू होकर मेरठ खत्म होगी। अगर रास्ते में आपको ट्रैफिक मिलता हो तो यात्रा का समय और बढ़ सकता है। वहीं, नमो भारत आपको 40 मिनट में न्यू अशोक नगर से मेरठ तक पहुंचा देगी। नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से आनंद विहार होकर न्यू अशोक नगर स्टेशन तक पहुंचेगी।
5 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
पांच जनवरी को जापानी पार्क की रैली के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी दिल्ली के न्यू अशोक नगर और गाजियाबाद के साहिबाबाद के बीच RRTS (Rapid Rail Transit System) का उद्घाटन 29 दिसंबर 2024 को करने वाले थे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से यह उद्घाटन टाल दिया गया। यह भी पढ़ें