यह भी पढ़ेंः Lockdown में अनूठा निकाह, आबूधाबी में दूल्हा और मुंबई में दुल्हन…मेरठ में हुई रस्में दीपक का कहना है कि हम लोगों की इस समय समाज को जरूरत है। उन्हें खुशी होती है कि लॉकडाउन के ऐसे समय में वह लोगों के काम आ रहे हैं, जहां पर वह ड्यूटी कर रहे हैं, वहां पर सील लगी हुई है। उन्होंने कहा कि वह यही चाहते हैं कि यह बीमारी जहां पर है, वहीं रुक जाए। वह जब ड्यूटी पर जाते हैं तो घर वाले चिंतित होते हैं। उनकी मां कहती है कि बेटा अवकाश ले लो, इस समय ड्यूटी करने का समय नहीं है। दीपक ने बताया कि पत्नी कहती है कि इस मौके को न गवाएं। यह बीमारी जाति-धर्म और अमीर-गरीब नहीं देखती। पहले से ज्यादा मेहनत करें और देश और समाज की सेवा करें।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: कोरोना मरीज की जानकारी छिपाने पर अस्पताल प्रबंधन पर मुकदमा, लाइसेंस भी निलंबित निगम के सफाई कर्मचारी दिनभर धूप में पूरे शहर के नालों और नाली की सफाई से लेकर शहर व गली-मोहल्लों की सड़कों की सफाई करने में जुटे हैं। वहीं मशीनों को पीठ पर लादकर पैदल सड़कों, नालों व बंद पड़ी दुकानों के शटर को सैनिटाइज कर रहे हैं। ऐसे ही इन कर्मवीरों में शामिल सफाई कर्मचारी दीपक सुबह से शाम तक हॉटस्पाट की गलियों को साफ और स्वच्छ बनाने में जुटा हुआ है। दीपक सार्वजनिक जगहों को सैनिटाइज करने के साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहा हैं।