विवेक तिवारी हत्याकांड: इस सिपाही ने दी DGP को चेतावनी, अब खंगाली जा रही कुंडली गौरतलब है कि बागपत जिले के निवाड़ा गांव में बदरखा निवासी कपड़ा बेचने वाले 22 वर्षीय युवक गुलहशन का शव उसके घर पर ही खुंटी पर लटका मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इसे आत्महत्या बताया था, लेकिन मृतक के परिजन इस मौत को हत्या बताकर इसकी जांच की बात कर रहे थे। उनकी बात पर न तो पुलिस ने संज्ञान लिया और न ही ग्रामीणों ने। जिसके विरोध में मृतक के परिवार ने धर्म परिवर्तन की धमकी दी थी, लेकिन उनकी धमकी पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिस पर अख्तर अली ने अपने परिवार के 13 लोगों के साथ मुस्लिम से हिन्दू धर्म में परिवर्तन कर लिया। इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर ऋषिरेंद्र कुमार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट पर छापा मारने पहुंचे अधिकारी तो हुआ ये हाल अब अख्तर अली के इस धर्म परिवर्तन से निवाड़ा के ग्रामीण नाराज हो गए हैं। उन्होंने गांव में बैठक कर इसका विरोध किया है। उन्होंने अख्तर अली पर गांव को बदनाम करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि निवाड़ा गांव में मुस्लिम समाज की एक गुप्त बैठक हुई है, जिसमें अख्तर अली की धर्म वापसी कराने का फैसला लिया गया है। इसके लिए धर्म से जुड़े लोग अख्तर अली से मिलकर उसको धर्म वापसी कराने का प्रयास करेंगे। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अख्तर अली ने यह सब केवल पुलिस पर दबाव बनाने के लिए किया है। धर्म परिवर्तन तो बस एक नाटक था। भले ही यह नाटक हो, लेकिन पुलिस प्रशासन और एलआईयू इसे गंभीरता से ले रहे हैं और धर्म परिवर्तन से जुड़ी सभी जानकारी जुटाई जा रही है। इस बैठक के बाद पुलिस प्रशासन और एलआईयू भी सकते में आ गए और निवाड़ा व बदरखा में अपना डेरा जमा लिया है। वहीं एएसपी बागपत राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि इस तरह की किसी भी बैठक की जानकारी उनको नहीं है।