यह भी पढ़ेंः Kanwar Yatra 2019: इस शिवभक्त ने पहन रखा है 21 किलो सोना आैर काफिले में इतने लोग, सुनकर चौंक जाएंगे कांवड़ियों के लिए लगाया है चिकित्सा कैंप मेरठ के जली कोठी के पास लगे इस शिविर में कांवड़ियों के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध की गई है। जिसमें मुस्लिम युवक कांवड़ियों के पैरों के छालों पर मरहम लगाते मिल जाएंगे। जली कोठी क्षेत्र शहर का अतिसंवेदनशील इलाका है। जहां पर भारी मात्रा में फोर्स भी तैनात रहता है। वहीं इस क्षेत्र में मुस्लिम युवकों द्वारा कांवड़ शिविर लगाकर हिन्दू कांवड़ियों की सेवा करना समाज ही नहीं उन लोगों के लिए भी एक मिसाल है जो वातावरण में सांप्रदायिकता का जहर घोलकर दोनों समुदाय को आपस में बांटने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोग एक तरफ मुस्लिम युवकों से कह रहे हैं कि वे भाजपाइयों की दुकान से कोई सामान न खरीदे और कुछ लोग कह रहे हैं कि हिन्दू लोग मुस्लिम पंचर वालों की दुकान से पंचर न लगवाएं।
यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा के शोर में अश्लील डांस पार्टी के आयोजन की थी तैयारी, पुलिस अफसरों ने बिठार्इ जांच चिकित्सा कैंप में आ रहे कांवड़िए इन जहर उगलते लोगों के बीच यह कांवड़ सेवा शिविर एक मिसाल है। कांवड़ सेवा शिविर में कांवड़ियों की सेवा करने वाले साजिद सैफी ने कहा कि कांवड़ में हिन्दू भाइयों की सेवा के लिए ये शिविर लगाया गया है। यहां शिवभक्त लगातार आ रहे हैं।