यह भी पढ़ें- Mahashivratri 2021:महाशिवरात्रि पर इस बार बन रहा दुर्लभ संयोग, इन पांच राशियों के लोगों की चमकेगी किस्मत हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय ने कांवड़ियों के स्वागत करने के लिए एक कैंप का आयोजन किया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने खर्च पर कांवड़ियों के जलपान का भव्य आयोजन कर उन पर पुष्प वर्षा की और कांवड़ियों के जत्थे में शामिल होकर हिन्दू मुस्लिम भाई-भाई का संदेश दिया। वहीं मुस्लिम युवकों ने बम भोले के नारे भी शिवभक्तों के साथ लगाए।
कल है महाशिवरात्रि आगामी 11 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि को लेकर शहर के मंदिरों में विशेष सजावट की गई है और कोविड-19 के तहत मंदिरों में शिवभक्तों के लिए दर्शन के इंतजाम किए गए हैं। मंदिरों के बाहर सैनिटाइजर की व्यवस्था के अलावा बिना मास्क एंट्री पर रोक लगाई गई है।
शिवरात्रि पर न सही महाशिवरात्रि पर चढ़ाएंगे जल बता दें कि जो शिवभक्त इस बार कोरोना संक्रमण के चलते शिवरात्रि पर जल नहीं ला सके थे। वे इस बार महाशिवरात्रि पर हरिद्वार से पैदल जल लाकर अपने गांव के मंदिरों और शिवालयों में अर्पित करेंगे।
कैंपों में हो रहा कांवड़ियों का स्वागत जगह-जगह लगे कैंपों में शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत किया जा रहा है। सड़कों पर उमड़े कांवडियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है। कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके भी प्रबंध किए गए हैं।