यह भी पढ़ेंः
Kanwar Yatra 2019: कांवड़ियों के छालों पर मुस्लिम युवक लगा रहे मरहम, देखें वीडियो आेवैसी के बयान की तीव्र प्रतिक्रिया मुस्लिम महिलाओं ने एक सुर में ओवैसी के बयान की निंदा की। मंच की संयोजिका शाहीन परवेज ने कहा कि इस्लाम मजहब में निकाह कांट्रेक्ट मैरिज है तो मैं ओवैसी को बताना चाहती हूं कि यह कांट्रेक्ट मैरिज कयामत तक का साथ होता है। बीच में तोड़ा नहीं जाता। यह बीच में तोड़ने के लिए नहीं होता है। ओवैसी इस्लाम मजहब को बदनाम कर रहे हैं। कुरान पाक को बदनाम कर रहे हैं। कुरान पाक विरोधी बातें कर रहे हैं ओवैसी। वे संभल जाएं वरना उनको नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी। मुस्लिम बहनें उसको दामन फैला-फैलाकर बददुआ दे रही हैं। उन्होंने ओवैसी को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि वह खुले मंच में उनसे आकर बहस करें।
यह भी पढ़ेंः
भाजपा के फायरब्रांड विधायक ने आजम खान को लेकर दिया विवादित बयान, देखें वीडियो सदन में आेवैसी ने ये कहा था लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पास के दौरान जब सदन में बहस हो रही थी तो ओवैसी ने निकाह को कांट्रेक्ट मैरिज करार दिया था। जिस पर सदन में ही काफी तीखी बहस शुरू हो गई थी। इस पर कुछ मुस्लिम सदस्यों ने भी आपत्ति जताई थी। इसके बाद देश में भी कई मुस्लिम संगठनों ने ओवैसी के इस बयान की कड़ी निंदा की थी। ओवैसी के इसी बयान को लेकर मेरठ की मुस्लिम महिलाओं ने कड़ी निंदा की है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..