यह भी पढ़ें- यहां मिनटों में काट दिए जाते हैं चोरी के लग्जरी वाहन, सांसद ने सीएम योगी से की बड़ी मांग उन्होंने कहा कि नेपाल हिन्दू राष्ट्र है। वहां के प्रधानमंत्री के इस तरह से बयान से नेपाली हिन्दुओं को भी ठेस लगी है। इरफान ने कहा कि जब से देश में चीनी सामान को प्रतिबंधित किया गया है तब से ड्रेगन बौखलाया हुआ है। जिस कारण कभी वह सीमा पर हमला करता है तो कभी नेपाल के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 10 लाख चीनी “उइगर” मुसलमानों को जगह-जगह बंदी बनाकर हिरासत में रखा गया है। इसलिए पूरी दुनिया को इसके खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए, लेकिन अभी तक किसी भी दुनिया के मुल्क ने चीन में हो रहे मुसलमानों पर अत्याचार के खिलाफ कोई भी आवाज नहीं उठाई है। चीन के शिजिंयांग प्रांत के क्षेत्र में उइगर मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार की बड़ी खबरें आ रही हैं।
हमें इसके लिए भी आवाज बुलंद करनी होगी। दुनिया में हिंदुस्तान मुसलमानों के लिए सबसे बेहतर मुल्क है, जिसमें मुसलमानों को हर तरह की आजादी दी गई है। मुस्लिम समुदाय को अपने धर्म व प्रत्येक रीति रिवाजों को मनाने की पूरी आजादी है। भारत सरकार ने हिंदुस्तान के ओबीसी मुसलमानों के लिए विशेष आरक्षण का दर्जा दे रखा है, जिससे कि मुसलमान हिंदुस्तान की तरक्की में अहम भूमिका निभा सकें। मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश, हिन्दू से अच्छा दोस्त और नरेंद्र मोदी से अच्छा प्रधानमंत्री नहीं हो सकता है।