मेरठ

दिवाली पर मांगी इतनी रकम, इनकार करने पर ससुरालियों ने खौफनाक घटना कर डाली

Highlights

मेरठ के कस्बा किठौर क्षेत्र का मामला
पिता ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई
घटना को अंजाम देकर ससुरालिये फरार

मेरठOct 23, 2019 / 01:46 pm

sanjay sharma

मेरठ। दिवाली के मौके पर विवाहिता से रुपये लाने की डिमांड ससुरालियों ने रखी। उसने मनाकर दिया तो यह बात ससुरालियों को नगवार गुजरी तो उसको जलाकर मार डाला। विवाहिता के पिता ने दामाद सहित पांच लोगों के खिलाफ थाना किठौर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ेंः पुजारी ने की महिला पर अश्लील टिप्पणी, आरोपी का समर्थन करने पर थाने में हुआ जमकर हंगामा

अमरोहा निवासी इंद्रपाल ने अपनी बेटी अंजलि की शादी चार साल पूर्व मेरठ के थाना किठौर अंतर्गत गांव गेसूपुर निवासी प्रदीप के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी बेटी अंजलि को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। अंजलि का पति प्रदीप, जेठ अरविंद, जेठानी मंजू, नंद सोनू, नंदोई अनुज उसका उत्पीडऩ करते रहते थे। छोटी-छोटी बात पर उसके साथ मारपीट करते थे। इस दौरान अंजलि को एक बेटा भी हुआ। बेटा होने पर वह बीमार पड़ गया तो प्रदीप ने अपने बेटे का भी कोई इलाज नहीं करवाया। आरोप है कि करीब एक सप्ताह से अंजलि को प्रताडि़त किया जा रहा था। उससे दिवाली के मौके पर घर से दो लाख रूपये की मांग की जा रही थी। जिसको उनकी बेटी ने मना कर दिया था। इससे दामाद और उसके परिजनों ने पहले तो अंजलि से मारपीट की फिर उसके बाद मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
यह भी पढ़ेंः दिवाली पर नहीं गुल होगी बिजली, सीएम योगी ने अफसरों को दिए ये कड़े आदेश

जिससे अंजलि बुरी तरह झुलस गई। उसे मेरठ के निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बचाव में आए पीडि़ता के पिता के साथ भी मारपीट की गई। थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गए इंद्रपाल को थाने में जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में इंस्पेक्टर किठौर रोजन्त त्यागी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Hindi News / Meerut / दिवाली पर मांगी इतनी रकम, इनकार करने पर ससुरालियों ने खौफनाक घटना कर डाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.