यह भी पढ़ेंः दो दिन से गायब पति की तलाश के बाद एसएसपी से गुहार लगाने पहुंची महिला, देखें वीडियो दुष्कर्म का प्रयास किया एसएसपी नितिन तिवारी ने बच्ची की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खरखौदा क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाले व्यापारी की नौ वर्षीय बच्ची र्इद से एक दिन पहले मंगलवार को रात नौ बजे परचून की दुकान से सामान लेने गर्इ थी। बच्ची को पड़ोसी शादाब टाफी देकर घर से करीब आधा किलोमीटर दूर ले गया आैर बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर उसने पहचान छुपाने के लिए बच्ची का गला घोंटकर हत्या कर दी आैर शव झाड़ियों में फेंक दिया।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: चोरी रोकने के कारण हुर्इ थी भाजपा विधायक के रिश्तेदार की हत्या, पुलिस को महिला की भी तलाश बाइक पर शव लेकर घूमा बच्ची की हत्या करने के बाद आरोपी शादाब वहां से लौट आया, लेकिन आधा घंटे बाद फिर घटनास्थल पर बाइक लेकर पहुंचा। बच्ची के शव को चादर में लपेटकर उसकी गठरी बना ली आैर इसे बाइक की टंकी पर रखकर घटनास्थल से ले गया। काफी देर तक शव को लेकर घूमता रहा। आरोपी इसके बाद शव को नाले में फेंक आया।