मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद जेल में अचानक पहुंचे ‘काली शर्ट’ पहने युवक को देख अधिकारियों के फूले हाथ-पांव गौरतलब है कि बागपत जेल में 9 जुलाई को पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की जेल में सजायाफ्ता कैदी सुनील राठी ने गोली मारकर हत्या की दी थी। इसके बाद यूपी में भूचाल आया गया था। इस हत्याकांड ने प्रदेशभर की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए और जेलों में होने वाली गतिविधियों की पोल खोलकर रख दी थी। इस मामले को 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, जिसके चलते जांचकर्ताओं पर भी लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं। हत्याकांड के इस मामले में एक और जहां पुलिस ने ही मामला दर्ज किया था। वहीं मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने भी अपनी ओर से शिकायत की थी, जिसको लेकर पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है।
मुन्ना बजरंगी की शिकायत करने वाले पूर्व बसपा विधायक के भाई पर तोबड़तोड़ फायरिंग पुलिस ने सीमा सिंह के बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजकर बागपत आकर बयान दर्ज करने को कहा था, लेकिन सीमा सिंह के वकील का कहना है कि उन्होंने बागपत आकर बयान देने से साफ इनकार कर दिया है। सीमा का कहना है कि बागपत पुलिस लखनऊ आकर ही उसके बयान दर्ज करे। हालांकि सीमा सिंह ने इसके पीछे की वजह साफ नहीं की है। सूत्रों की मानें तो बागपत में मुन्ना बजरंगी की पत्नी को जान का खतरा हो सकता है, जिसके चलते सीमा सिंह ने बागपत आने से मना किया है। वहीं अब बागपत पुलिस लखनऊ जाकर सीमा के बयान दर्ज करने पर विचार कर रही है।