यह भी पढ़ें
एडीजी ने खोला राज बागपत जेल में क्यों नहीं लगे थे सीसीटीवी कैमरे
पुलिस का दावार है कि सुनील राठी ने मुन्ना की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया है। साथ ही हत्या में शामिल पिस्टल, 10 खोखे, दो मैग्जीन व 22 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। अब पुलिस यह पूछताछ करेगी कि राठी के पास जेल में अवैध हथियार कैसे पहुंचा। बताया जा रहा है कि यदि राठी ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया तो पुलिस अदालत में आवेदन कर रिमांड पर लेने की भी कोशिश करेगी। यह भी पढ़ें
सामने आया सुनील राठी का धनंजय सिंह कनेक्शन, जानिए कैसे मिले दोनों बता दें कि मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा ने सीओ खेखड़ा को तहरीर दे है। जिसमें उसने भाजपा विधायक रहे कृष्णराय की पत्नी, पूर्व सांसद धनंजय समेत 5 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद इस शिकायत को जेलर की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के साथ शामिल कर लिया गया है। यह भी पढ़ें
मुन्ना बजरंगी को गोली मारने के बाद खींची गई फोटो, फिर मारी गोलियां इसके साथ ही एडीजी जेल चंद्रपकाश मंगलवार बागपत पहुंचे। जहां उन्होंने जेल में बंद सुनील राठी से पूछताछ की। हालांकि एडीजी का कहना है कि अभी तक की जांच में फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकला है। इसमें यह भी सामने आया है कि जेल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। जिस पर एडीजी चंद्रप्रकाश का कहना है कि जेल में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। इसके पीछे का कारण है टेंडर प्रक्रिया में देरी। इसकी डेट लाइन 30 जून थी।