मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद अब इस पूर्व विधायक ने जताया अपनी हत्या का डर
इस दिन जेल में शुरू हो जानी थी निगरानी, लेकिन अटक गया काम
मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद बागपत जेल में पहुंचे एडीजी ने निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने जेल में बंद मुन्ना बजरंगी के हत्यारे सुनील राठी समेत जेल में तैनात पुलिसकर्मियों से घंटो तक पूछताछ की। इसी दौरान उन्होंने बताया कि बागपत जेल में सीसीटीवी कैमरे अभी तक नहीं लग सकें है।ये कैमरे 30 जून को लगने थे।लेकिन यह तारीख बित गर्इ।इस तारीख में कैमरे न लग पाने की वजह टेंडर में विलब होना बताया जा रहा है।
मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने कहा- भाजपा के इस केंद्रिय मंत्री समेत इन नेताआें ने करार्इ पति की हत्या
इस दिन खुली थी यह जेल आैर नहीं लग सके सीसीटीवी कैमरे
मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद सुर्खियों में आर्इ बागपत जेल का उद्घाटन आज से दो साल पूर्व 16 मर्इ 2016 को हुआ था। इस जेल अब तक जैमर से लेकर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। एडीजी ने बताया कि यह कैमरे 30 जून को लगने थे। लेकिन टेंडर में विलब होने की वजह से कैमरे नहीं लग सकें। अब जल्द से जल्द जेल के अंदर से लेकर बाहर सीसीटीवी कैमरों को लगवाया जाएंगा। वहीं अधिकारी से लेकर लोग भी मान रहे है कि अगर जेल सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होती। तो इस वारदात आैर साजिश का खुलासा जल्द किया जा सकता था।