मेरठ

रमजान महीने में 20 साल बाद बन रहा एेसा संयोग

रमजान महीना शुरू हो रहा 17 मई से, 14 जून का रोजा होगा सबसे बड़ा
 

मेरठMay 14, 2018 / 06:32 pm

sanjay sharma

मेरठ। बरकत और रहमत का महीना रमजान 17 मई से शुरू हो रहा है। रोजे को लेकर मस्जिदों और बाजारों में तैयारी जोरों पर है। रमजान का पहला रोजा 14 घंटे से अधिक का होगा, जबकि सबसे लंबा रोजा 14 जून को 15 घंटे छह मिनट का होगा। 17 मई की सुबह से पहले रोजे की शुरुआत हो जाएगी। रमजान में सहरी और इफ्तार के टाइम टेबल छपकर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी में ‘मिशन बवाल’ में होनी थी दो जातियों के नेताआें की हत्या, दलितों की मदद के नाम पर हो रहे थे ये काम

20 साल बाद रमजान माह में पांच जुमे

शहर काजी जैनुर्रराशिद्दीन ने बताया कि इस बार रमजान के पाक मौके पर दो तारीख को पहला जुमा होगा। इस दिन अंग्रेजी तारीख 18 मई होगी। जबकि दूसरा जुमा 25 मई, तीसरा जुमा एक जून, चौथा जुमा आठ जून और आखिरी जुमा, जुमातुल विदा 15 जून को होगा। उन्होंने बताया कि इस्लामिक माह शव्वाल का चांद दिखाई देने पर 16 जून को ईद उल फितर मनाई जाएगी। हालांकि चांद के दीदार के साथ एक दिन घट सकती है। उन्होंने बताया कि रमजान महीना में 20 साल बाद यह पहला मौका है, जब पांच जुमे आएंगे।
यह भी पढ़ेंः निकाह पढ़वाने के लिए काजी इंतजार कर रहे थे दूल्हे का, तभी मुंह पर कपड़ा बांधकर आयी एक युवती…

तीन भागों में बांटा गया रमजान महीने को

रमजान महीने को तीन भागों में बांटा गया है। पहले भाग में एक से दस तक के रोजे होते हैं, जिसमें बताया गया है कि यह रहमतों (कृपा) का दौर होता है। दूसरे दस दिन मगफिरत (माफी) का और आखिरी हिस्सा जहन्नुम (नर्क) की आग से बचाने का करार दिया गया है।
वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: भाजपा ने नवाज शरीफ से की चिदंबरम की तुलना

मस्जिदों में चलेगा 27 दिन तरावीह का दौर

पहले रोजे की सहरी सुबह 3.55 बजे खत्म होगी और शाम को इफ्तारी 7.07 बजे होगा। इस बार रोजों के मौके पर अधिकांश मस्जिदों में 27 दिनों तक तरावीह चलेगी। तरावीह की नमाज पढ़ाने के लिए हाफिज-ए-कुरान की चयन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्दा कुरान पढ़ने वाले हाफिजों को मस्जिदों में तरजीह दी जाती है।
वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: देश का सबसे तेज गति वाला एक्सप्रेस-वे वाहनों के फर्राटा भरने के लिए हुआ तैयार

Hindi News / Meerut / रमजान महीने में 20 साल बाद बन रहा एेसा संयोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.