मेरठ

Weather Update Today: थमी मानूसन बारिश की रफ्तार, तापमान 35 के पार जानिए आज मौसम का हाल

IMD Weather Update Today : IMD पूर्वानुमान के अनुसार मानसून बारिश की रफ्तार फिर से रूक गई है। यूपी में अब तीन दिन तक बारिश के कोई आसार नहीं है। वहीं पश्चिम यूपी के जिलों में तापमान 35 के पार जाने की संभावना है।

मेरठAug 26, 2023 / 08:36 am

Kamta Tripathi

यूपी में अब तीन दिन नहीं होगी बारिश, तेजी से बढ़ेगा तापमान।

weather update Today in UP: IMD Forecast के अनुसार यूपी में मानसून बारिश की रफ्तार धीमी हो गई है। यूपी मौसम अपडेट के मुताबिक अब तीन दिन तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। बारिश नहीं होने से तापमान में वृद्धि होगी। हालांकि आज मेरठ और आसपास के जिलों में धूप और बादलों के बीच आंखमिचौली जारी है। पश्चिम यूपी के जिलों मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड, बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर आदि में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार जाने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होगी। हालांकि हवा चलने से उमस वातावरण से गायब है।

देश के बाकी हिस्सों में मौसम का हाल

IMD पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम यूपी से सटे पहाड़ी राज्य उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में आज बारिश होने की संभावना है। अगले चार दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की,मध्यम व्यापक से व्यापक बारिश,आंधी और बिजली गिरने के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले एक सप्ताह के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।

देश के अन्य हिस्सों में होगी हल्की बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में अगले दो-तीन दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी। इसके साथ ही, 26 और 27 अगस्त को गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और बिहार में भारी बारिश होने और उसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है। अगले एक सप्ताह के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग की तरफ से उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक, लोगों को कल से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी प्रदेश में हल्की/मध्यम व्यापक बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 26-27 तारीख के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, जबकि आज बिहार और ओडिशा में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

कभी रेंस्टोरेंट में दिखाई पिस्टल तो कभी मोहल्ले में फायरिंग, अब दुष्कर्म के आरोप से सुर्खियों में BSP के पूर्व सांसद का बेटा

अगले चार दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की और मध्यम व्यापक से व्यापक बारिश और आंधी और बिजली गिरने के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 26-27 तारीख के दौरान असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है। अगले एक सप्ताह के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।

Hindi News / Meerut / Weather Update Today: थमी मानूसन बारिश की रफ्तार, तापमान 35 के पार जानिए आज मौसम का हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.