मेरठ में बुधवार को सुबह से दोपहर तक हुर्इ बारिश
•Jul 25, 2018 / 05:46 pm•
sanjay sharma
मेरठ में बुधवार को बारिश के कारण शहर में कर्इ जगह जलभराव हुआ, लेकिन छोटे से लेकर बड़े ने इस बारिश का लुत्फ भी लिया।
मेरठ में सुबह के समय बारिश के कारण स्कूल-कालेज आैर आफिस जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
देहात क्षेत्रों से शहर आने वाले लोग जब बुधवार को यहां पहुंचे तो उन्हाेंने बारिश से बचने के लिए यह उपाय निकाला।
25 जुलार्इ को मेरठ में बारिश से लोगों के राहत मिली। इस दौरान कुछ लोग एेसे ही बारिश में निकल पड़े, तो कुछ ने छतरी का इस्तेमाल किया।
बारिश के कारण काम भी प्रभावित हुआ, लेकिन लोगों में बारिश की परवाह न करते हुए अपना काम किया आैर भले ही भीग क्यों नहीं गए।
मेरठ में बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा। सिविल लाइन क्षेत्र में जहां सामान्य रूप से काफी चहल-पहल होती है, वहां बारिश के कारण ये नजारा था।
बारिश के कारण छात्राआें ने अपने स्कूल-कालेज नहीं छोड़े आैर बारिश में इस तरह अपने गंतव्य तक पहुंची।
मेरठ में बुधवार को सुबह से दोपहर तक बारिश हुर्इ। स्कूल के बच्चों को जाने आैर आने में परेशानी हुर्इ।
बारिश के कारण मेरठ के पुराने इलाकों में जलभराव भी हुआ। साथ ही मुख्य सड़कों पर भी पानी भर गया था। जलभराव खत्म होने का लोगों ने काफी इंतजार किया।
Hindi News / Photo Gallery / Meerut / मेरठ में हुर्इ झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत, देखें तस्वीरें