यह भी पढ़ेंः Breaking: थाने के सामने खुद को आग लगाने वाले व्यापारी की मौत, घर में मचा कोहराम, व्यापारियों में गुस्सा, देखें वीडियो वेस्ट यूपी में अभी तक कम बारिश मेरठ आैर आसपास के क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश पड़ी है। दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार की दोपहर को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री रहा। आसमान में बादल होने के बावजूद बारिश नहीं हो रही है। जुलार्इ में अभी तक सामान्य से 43 फीसदी कम बारिश हुर्इ है। सामान्य तौर पर मानूसन में अब तक 196.2 मिमी बारिश हो जाती है, लेकिन अभी तक मेरठ 111 मिमी बारिश ही हुर्इ है। इसी तरह गाजियाबाद में 82 फीसदी, हापुड़ में 71 फीसदी, बुलंदशहर में 60 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 35 फीसदी, गौतम बुद्ध नगर में 24 फीसदी, रामपुर में 9 फीसदी, बागपत में 15 फीसदी आैर सहारनपुर में 2 फीसदी कम बारिश हुर्इ है। केवल मुरादाबाद आैर बिजनौर में ही सामान्य से ज्यादा बारिश हुर्इ है, हालांकि इनके आंकड़े में भी ज्यादा फर्क नहीं है।
यह भी पढ़ेंः इस संगठन ने सोनभद्र नरसंहार का आरोप आईएएस पर लगाया, राज्यपाल से की ये मांग, देखें वीडियो मौसम वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी वेस्ट यूपी में सामान्य से कम बारिश होने पर मौसम वैज्ञानिकों ने चिंता जतार्इ है। मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि वेस्ट यूपी 11 जिलों में से नौ में कम बारिश होना अच्छे संकेत नहीं है। वेस्ट यूपी में मानसून (Monsoon) देरी से पहुंचने के बाद बारिश नहीं होने से आने वाले समय में स्थिति विकट बन सकती है। मौसम वैज्ञानिक एन. सुभाष ने कहा कि मानसून के दिनों में बारिश कम होना अच्छे संकेत नहीं है। इसका असर पूरे साल के मौसम चक्र पर पड़ेगा। यही वजह है कि बारिश कम होने से दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।