बता दें कि मेरठ समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर में जोरदार बारिश हो रही है। हालांकि गुरुवार को 11 बजे के बाद बारिश कुछ रूकी तो धूप ने अपने तेवर दिखाने शुरू किए, लेकिन धूप के ये तेवर कुछ देर तक ही रहे। उसके बाद फिर से बारिश का मौसम हो गया। मेरठ-एनसीआर में बीते बुधवार से रुक-रुककर हो रही बारिश और कई इलाकों में सुबह से हो रही तेज बारिश ने लोगों की जिंदगी की रफ्तार भी कम कर दी है।
यह भी पढ़ें- Weather Update: NCR और पश्चिमी यूपी में मूसलाधार बारिश, जानें- मौसम का ताजा अपेडट इन शहरों में जलभराव से परेशानी दिल्ली समेत मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, शामली समेत शहरों के कई इलाकों में जलभराव होने से जाम लग गया है। लोग सुबह से ही जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि कई इलाकों में बारिश बंद हो चुकी है, लेकिन सड़कों पर पानी भरने के चलते किसी के घर में पानी घुस गया है तो किसी के दुकान में।
दिल्ली-हरिद्वार हाईवे भी जाम दिल्ली-हरिद्वार हाईवे भी इससे अछूता नहीं है। मोदीनगर, मुरादनगर, मोहिउद्दीनपुर में लंबा जाम लग गया है। यही नहीं मोदीपुरम में भी बारिश के बाद जलभराव हो गया है। यह भी पढ़ें- Weather Forecast : सुलतानपुर और आसपास के इन जिलों में 3 सिंतबर तक होगी भारी बारिश, जानें- मौसम विभाग का अलर्ट