यह भी पढ़ेंः कश्मीर से Article 370 हटने पर अभिनेत्री का बयान, ‘पीएम मोदी सिर्फ बोलते नहीं, करके दिखाते हैं’ ‘मोदी राखी’ की डिमांड ज्यादा इस बार 15 अगस्त को रक्षा बंधन त्योहार है। त्योहार के मौके पर इन दिनों बाजार में तरह-तरह राखियां आई हुई हैं। राखी विक्रेता अनिल कुमार के मुताबिक बाजार में इस समय राखी की काफी वैरायटी आई हुई हैं। राखियों की इन वैरायटी में राजस्थानी, गुजराती डिजाइनों की काफी डिमांड है, लेकिन इन दिनों जिस राखी की सबसे अधिक डिमांड महिलाओं के बीच है वह है ‘मोदी राखी’। ‘मोदी राखी’ की डिमांड इतनी है कि उनको पूरी कर पाना मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति पर अधिवक्ताओं ने कही ये बड़ी बात ‘मोदी राखी’ पर 50 प्रतिशत की छूट उन्होंने बताया कि ‘मोदी राखी’ की डिमांड को देखते हुए ही उन्होंने ‘मोदी राखी’ पर 50 प्रतिशत की छूट रखी है। ये राखी खासकर गुजरात में बनाई जाती है। इस राखी की कीमत 50 रूपये है, लेकिन महिलाओं के बीच अधिक डिमांड होने के कारण इस राखी की कीमत में छूट की गई है। महिलाओं का कहना है ‘अच्छे दिन आ गए हैं’ इसलिए मोदी राखी की डिमांड बढ़ गई है।
यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने बिजली के बड़े उपभोक्ताओं पर इस तरह कसा शिकंजा कि मच गया हड़कंप बाजार में तरह-तरह की राखियां शहर के प्रमुख बाजारों में विभिन्न तरह की राखियां हैं, लेकिन इस बार जिस तरह मोदी राखी की डिमांड बढ़ी है, उससे लगता है कि मोदी का जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। इसमें बहनें भी शामिल हैं। यही वजह है कि बाजार में मोदी राखी की डिमांड बढ़ गई है।