मेरठ

‘मन की बात’ में छाई मेरठ की खाकी, पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ

Highlights
– बेजुबान की जान बचाने में आगे आए थे पीएसी के जवान- पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर- जान बचाने के लिए बज्र वाहन से ले गए थे अस्पताल

मेरठNov 30, 2020 / 11:19 am

lokesh verma

मेरठ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में एक बार फिर से मेरठ छा गया। इस बार मेरठ का नाम यहां की खाकी के कारण आया। पीएम ने मेरठ के उन पुलिसकर्मियों की तारीफ की जिन्होंने गत दिनों बेजुबान कुत्ते की जान बचाने के लिए जीजान लगा दी। इन पुलिसकर्मियों ने न केवल बेजुबान को वज्र वाहन से अस्पताल पहुंचाया, बल्कि उसको बढ़िया इलाज भी दिलवाया। बता दें कि इस खबर को पत्रिका ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था, जिसके बाद खाकी की यह दरियादिली मेरठ ही नहीं देश में चर्चा का कारण बनी। खाकी की यह दरियादिली गत रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात में भी छा गई। प्रधानमंत्री ने ठंड के दिनों में आम लोगों, बेजुबानों को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
यह भी पढ़ें- 100 साल पहले काशी के मंदिर से चुराई गई ‘मां अन्नपूर्णा’ की मूर्ती, पीएम मोदी बोले ये गर्व की बात

ये था मामला

दरअसल, गत दिनों कमिश्नरी चौराहे पर पीएसी के जवानों के साथ रहने वाला बेजुबान कुत्ता राकेश के बीमार पड़ गया था। सुबह जब पीएसी के जवान अपनी डयूटी पर पहुंचे थे तो राकेश जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था। पीएसी के जवानों ने जब यह देखा तो वे राकेश की जिंदगी बचाने में जुट गए। पीएसी के जवान उस बेजुबान की सेवा में लग गए। पीएसी के जवानों ने आग जलाकर उसकी सेवा की, दवाई दी। कांस्टेबल आशूवीर और अजीजुर्रहमान ने राकेश को अस्पताल पहुंचाया और उसको दवाई दिलवाई। अब उस कुत्ते राकेश की हालत पहले से काफी बेहतर है। प्रधानमंत्री ने रविवार को मन की बात में मेरठ पुलिस का यह चेहरा दिखाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री बेजुबानों की सेवा की प्रशंसा करते दिखे।
यह भी पढ़ें- पीएम नरेन्द्र माेदी आज देखेंगे काशी की देव दीपावली, देंगे करोड़ों की सौगात

Hindi News / Meerut / ‘मन की बात’ में छाई मेरठ की खाकी, पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.