विकास भवन में आयोजित बैठक में डीएम के. बालाजी ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए नियम निर्धारित किए गए हैं। तय नियमों के अनुसार मतगणना स्थल से दूर वाहनों की पार्किंग की जाएगी। मतगणना स्थल के अंदर प्रवेश करने वालों मोबाइल व लैपटाप आदि अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। मतगणना के दौरान खानपान की वस्तुओं को लेकर आने के लिए एक वाहन की अनुमति प्रत्येक प्रत्याशी को दी जाएगी। इसके अलाव प्रतिनिधियों से मतगणना स्थल पर भीड़ जमा न करने के लिए भी कहा गया।
यह भी पढ़े : UP Assembly Election 2022 : बसपा प्रमुख मायावती का भाजपा पर ट्वीट हमला, ‘जनता की मदद सरकार का कर्तव्य,अहसान नहीं’ स्ट्रांग रूम के खुलने, पोस्टल व बैलेट की गिनती आदि को लेकर भी जानकारी दी गई। उधर, बैठक में मौजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव व मांगों को अधिकारियों के समक्ष रखा। प्रतिनिधियों ने मतों की गिनती के लिए उपकरण अंदर लेकर जाने की अनुमति देने की मांग की। जिस पर डीएम ने निर्वाचन आयोग के निर्धारित नियमों का अवलोकन करने के बाद निर्णय करने का आश्वासन दिया। बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के साथ एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।