यह भी पढ़ेंः हाशिमपुरा कांड को लेकर पीएसी जवानों के पक्ष में इस संगठन ने योगी सरकार से की ये बड़ी मांग, मच रही अफरातफरी क्राइम ब्रांच पर हमला करके असलाह छीना इंचाैली के जलालपुर गांव में क्राइम ब्रांच पर हमला करके असलाह छीन लिए और बंधक बनाया गया। इस दौरान हत्यारोपी अपने साथी के साथ फरार हो गया। क्राइम ब्रांच टीम ने वाहन चोर गिरोह के एक युवक को पकड़ा था। उसकी निशानदेही पर चोरी की बुलेट सलारपुर गांव के प्रधान कुंवर साहब सिंह के बेटे नितिन को बेचने की जानकारी पुलिस को मिली। मंगलवार शाम को दबिश के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम पर गांव में ही फायरिंग करके नितिन अपने साथी के साथ फरार हो गया। टीम को महिलाओं ने घेर लिया और उस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणाें ने पुलिस पार्टी पर कुत्ते भी छोड़ दिए। दो पुलिसकर्मियों की पिटाई कर उनको कमरे में बंद कर दिया गया। कई थानों की फोर्स पहुंची और आरोपी महिलाओं को पकड़ा गया। बंद पुलिसकर्मियों को छुड़ाया गया।
यह भी पढ़ेंः मकान में ताला डालकर चल रहा था ये काम, चार थानों की पुलिस ने मारा छापा तो अंदर का हाल देखकर पकड़ लिया माथा तस्कर को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाया दूसरी वारदात सदर बाजार इलाके में महताब सिनेमा के पास हुई। चरस माफिया हाजी तसलीम को सदर पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस के डंडे छीनकर भीड़ ने पुलिसकर्मियों की ही पिटाई कर डाली। इस दौरान पुलिस की जीप की चाबी तक लूट ली गई और फायरिंग की गई। पुलिस जान बचाकर भागी तो भीड़ ने तस्कर हाजी तसलीम को जीप से उतार लिया और उसको अपने साथ लेकर चली गई।
यह भी पढ़ेंः संगीत सोम की फटकार के बाद पुलिस बैकफुट पर, कार की साइड लगने से जाट-मुस्लिम पक्षों में हुआ था खूनी संघर्ष, अब ये हुआ पुलिस के साथ हाथापार्इ, बंधक बनाया खाकी पर हमले की तीसरी वारदात इंचैली के गांव जलालपुर में मंगलवार देररात हुई। मोदीनगर के गांव शाहजहांपुर में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी गुड्डू की लोकेशन जलालपुर गांव निवासी मनवीर फौजी के घर पर सोमवार रात मिली। गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात को दबिश दी, लेकिन पुलिस पर फायर करके गुड्डू अपने साथी के साथ फरार हो गया। इस दौरान मनवीर ने बदमाशों का हल्ला मचाया तो ग्रामीणों ने पुलिस से हाथापाई कर दी और बंधक बना लिया। इस दौरान मौके पर पहुंची इंचौली पुलिस ने क्राइम ब्रांच को बंधनमुक्त कराया और असलाह वापस दिलाए। पुलिस पर हुए हमले के बारे में जब एसएसपी अखिलेश कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया उनका पता लगाया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।