यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 लोक सभा चुनाव के लिए लिया यह संकल्प, कही यह बड़ी बात सेना को दी पूरी छूट केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना को पूरी छूट दी गई है। काश्मीर में जो हालात बिगड़ रहे थे, आज वह सामान्य की ओर हैं। सेना को सरकार की तरफ से पूरी आजादी दी गई है कि वे आतंकियों को दौड़ा-दौड़ाकर मारें। जिसके नतीजे देश के सामने हैं। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हो सकता। नक्सलवाद जिन राज्यों में मजबूती से अपने पैर जमाए हुए था आज वहां से उसे उखाड़ फेंका गया है। जिसका नतीजा है कि आज वह चार शहरों तक सीमित होकर रह गया है। इन शहरों से भी नक्सलवाद को उखाड़ फेंका जाएगा। काश्मीर में जो भटके हुए युवा आतंकियों का साथ दे रहे थे, वे अब मुख्य धारा में वापस आने लगे हैं। आतंकी काश्मीर के युवाओं का इस्तेमाल कर रहे थे। देश में घुसपैठ की वारदातें काफी कम हुई हैं।
यह भी पढ़ेंः प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का पहला सत्र शुरू, एेसे होगा राजनाथ, योगी आैर शाह का स्वागत उप्र की कानून-व्यवस्था सुधरी है उप्र की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि उनके पास सभी रिपोर्ट आती रहती है। आज उप्र में अपराधी अपराध करने से पहले सोचते हैं। उप्र में कानून-व्यवस्था पहले की अपेक्षा काफी सुधरी है। उन्होंने कहा कि हालांकि पिछली सरकारों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया था। इसलिए इसमें थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन एक साल में योगी आदित्यनाथ ने काफी सुधार किया है। आने वाले दिनों में प्रदेश की कानून व्यवस्था में और सुधार आएंगे।