यह भी पढ़ें
मनचले ने अश्लील फोटो भेजकर तुड़वाया युवती का रिश्ता, शिकायत करने पर दी पूरे हिंदुस्तान में बदनाम करने की धमकी
मुंह खोला तो मार देंगे गोली कुत्तों को बेहोश करने के बाद आराम से डकैती डाल लाखों का माल कैंटर में भरकर फरार हो गए। कुत्तों को बिस्कुट खिलाने के बाद जब हल्की आहट हुई तो कर्मचारी जाग गए। बदमाशों ने उनको गन प्वांट पर ले लिया और कहा कि मुंह खोला तो गोली मार देंगे। बदमाश बार-बार कहते रहे कि कोई बाहर निकला तो गोली मार देंगे। एक कर्मचारी ने हिम्मत कर पुलिस को फोन कर दिया। इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंच पाती बदमाश करीब लाखें की कीमत का बिजली का सामान पिकअप में लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बिजलीघर से वायर और डॉग कंडक्टर हुई चोरी डकैती की घटना परतापुर थाना क्षेत्र के गेझा गांव की है। रात दो बजे बिजलीघर पर 8-9 बदमाश हथियारों ने लैस होकर पिकअप गाड़ी से पहुंच गए। बिजलीघर से वायर और डॉग कंडक्टर गाड़ी में रखने शुरू कर दिए। तभी सब स्टेशन ऑफिसर बच्चू सिंह, लाइनमैन नरेंद्र और संजय की आंख खुल गई। बच्चू सिंह का कहना है कि शोर मचाने पर एक बदमाश ने कहा कि मुंह खोला तो गोली मार देंगे। जहां हो, चुप रहो। इसके बाद भी एक कर्मचारी ने पुलिस को फोन कर दिया। दस मिनट में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने कर्मचारियों से जानकारी ली और लौट गई।
मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू सुबह बिजलीघर के जेई रमाकांत ने बताया कि बदमाश करीब 1800 मीटर तार और दो कुंतल डॉक कंडक्टर गाड़ी में लादकर ले गए, जिसकी कीमत करीब 1.41 लाख रुपये बताई गई। एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव का कहना है कि रात में पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर कर्मचारियों के बयान लिए थे, जिसमें कोई भी सामान चोरी होना नहीं बताया गया था। सुबह चोरी की बात पुलिस को बताई, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली।