मेरठ

…बता मुझसे शादी करेगी या नहीं इतना कहकर मनचले ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

मनचले ने छात्र के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। युवक ने पहले छात्रा से पूछा-बता मुझसे शादी करेगी या नहीं…

मेरठJan 27, 2023 / 06:52 pm

Kamta Tripathi

आरोपी की तलाश में पुलिस दे रही दबिश

बता मुझसे शादी करेगी या नहीं, इतना कहकर मनचले ने फायरिंग कर दी। मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है। जहां एक युवक ने शुक्रवार को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनकर इलाका दहल उठा। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी ली है।

तीन साल से कर रहा है परेशान
बताया जाता है कि आरोपी युवक पड़ोस की एक छात्रा से शादी करना चाहता है। छात्रा उससे शादी नहीं करना चाहती। वह हर बार मना कर देती है। करीब तीन साल पहले छात्रा ने मनचले से तंग आकर पढ़ाई छोड़ दी थी। इसके बाद भी आरोपी युवक परेशान कर रहा है।

शादी की जिद पर अड़ा आरोपी
आरोपी ने आज दोपहर उसके घर पहुंचा। इस दौरान उसने फिर से पूछा, बता मुझसे शादी करेगी या नहीं। छात्रा ने मना कर दिया तो उसने फायरिंग कर दी। जिसके चलते पीड़िता का परिवार दहशत में आ गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। फायरिंग के बाद आरोपी फरार है।

Hindi News / Meerut / …बता मुझसे शादी करेगी या नहीं इतना कहकर मनचले ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.